Site icon Channel 009

बस और ट्रेलर की टक्कर, नींद में सोए यात्रियों में मचा हड़कंप

असनावर (राजस्थान): रविवार रात करीब 1:30 बजे अकलेरा से जयपुर जा रही यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में सवार 36 से ज्यादा यात्री नींद में थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क से नीचे खेत में जा गिरी।

कैसे हुआ हादसा?

  • राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर अकतासा के पास तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने गलत दिशा में जाकर बस को टक्कर मार दी
  • भिड़ंत के बाद बस तार की फेंसिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे खेत में उतर गई
  • हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए

यात्रियों में मची चीख-पुकार

  • अचानक हुई टक्कर से बस में सो रहे यात्री डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे
  • एक यात्री ने घबराकर खिड़की से कूदने की कोशिश की और घायल हो गया

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया यात्रियों को

  • सूचना मिलते ही असनावर थाना प्रभारी मोहन चंद वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
  • यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू कराया
  • अभी तक किसी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है

इस जगह पहले भी हो चुके हैं हादसे

  • 28 फरवरी को इसी जगह कार और कंटेनर की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में भय बढ़ता जा रहा है।
  • जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग की है, ताकि हादसों को रोका जा सके।
Exit mobile version