क्या है मामला?
राजनांदगांव के सोनार पारा निवासी मनोज सोनी ने बताया कि उन्हें दांत में तकलीफ होने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जाना पड़ा। वहां एक्स-रे करवाने को कहा गया। जब उन्होंने रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाई, तो डॉ. विनीता ने कहा कि इसका इलाज यहां नहीं हो सकता और 10,500 रुपए लगेंगे। मरीज ने इस पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया।
जांच के आदेश
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है और जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। यदि आरोप सही पाए गए, तो डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
📌 मामला अब जांच के अधीन है, जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।