शहरभर में निकला रंग भरा जुलूस
रंग एकादशी का यह जुलूस नगर के मुख्य बाजार, बजरिया, शिव मूर्ति, ढाली बाजार, नेहरू चौक, फव्वारा चौक से होते हुए शंकर मूर्ति पर समाप्त हुआ। पूरे रास्ते ढोल-नगाड़ों और डीजे की धूम रही। कई जगहों पर फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया गया।
सुंदर झांकियां और डीजे की धूम
- पहले सूखे रंगों और गुलाल के साथ जुलूस निकला, जो अंबेडकर मूर्ति और जैन चौराहा से होते हुए परंपरागत मार्गों पर चला।
- इसके बाद गीले रंगों का जुलूस शुरू हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया।
- ढोल और डीजे की थाप पर सभी नाचते-गाते रहे, जिससे पूरे माहौल में खुशी की लहर दौड़ गई।
- जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा।