मोदी ने कहा कि जनता ने चार चरणों में ही इंडी गठबंधन को हरा दिया है। गठबंधन के सदस्य अब निराश हो गए हैं और चुनाव में मेहनत नहीं कर रहे। कांग्रेस ने अब मिशन 50 रखा है, जिसका मतलब है कि वे पूरे देश में 50 सीटें पाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “पंजे और साइकिल के सपने टूट गए – खटाखट…खटाखट। कांग्रेस-सपा अब हार का बहाना ढूंढ रही है – खटाखट…खटाखट। और विदेश यात्रा के टिकट भी बुक हो गए हैं – खटाखट…खटाखट।”