Site icon Channel 009

आज राजस्थान विधानसभा में बजट पारित, सीएम भजनलाल कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं

जयपुर। आज राजस्थान विधानसभा में 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष का बजट पारित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल इस मौके पर प्रदेश की जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

बजट का बड़ा हिस्सा वेतन और कर्ज चुकाने में जाएगा

इस बजट का 47.49% हिस्सा वेतन, पेंशन, कर्ज और ब्याज चुकाने तथा सब्सिडी के भुगतान में खर्च होगा। हालांकि, सड़क, बिजली, वन और पेयजल जैसी सुविधाओं पर बजट बढ़ाया गया है, लेकिन आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाले कार्यों पर सिर्फ 10% राशि ही खर्च की जाएगी

विधानसभा सत्र का शेड्यूल

  • विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी
  • आज शून्यकाल नहीं होगा
  • प्रश्नकाल के बाद सीधे विधायी कार्य होंगे।
  • शाम 5 बजे सीएम भजनलाल का भाषण होगा, जिसमें वे बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

किन विभागों से जुड़े सवाल-जवाब होंगे?

प्रश्नकाल में उपमुख्यमंत्री डॉ. पीसी बैरवा और इन विभागों से जुड़े सवालों पर चर्चा होगी:

  • उद्योग विभाग
  • जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
  • जन संसाधन विभाग
  • जनजाति क्षेत्रीय विभाग
  • राजस्व विभाग
  • नगरीय विकास विभाग
  • ऊर्जा विभाग

इन 5 विधेयकों पर होगी चर्चा और पारित किए जाएंगे

  1. राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2025
  2. भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025
  3. बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025
  4. राजस्थान वित्त विधेयक 2025
  5. राजस्थान विनियोग विधेयक 2025

आज के बजट सत्र में जनता को कई नई सौगातें मिल सकती हैं, जिसका असर प्रदेश के विकास कार्यों पर दिखेगा।

Exit mobile version