बाजार में होली की रौनक
राजसमंद में होली की तैयारियां जोरों पर हैं। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को धूलंडी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज चुकी हैं। बच्चों में पिचकारियों को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
चार्ज होने वाली वाटर गन बनी आकर्षण
- इस बार मोबाइल की तरह चार्ज होने वाली वाटर गन बाजार में आई है।
- यह देखने में आकर्षक और छोटी शॉर्ट गन की तरह होती है।
- इसकी कीमत 800 रुपए से 3000 रुपए तक है।
अन्य पिचकारियां भी पसंद की जा रही
- बाजार में छोटा भीम, सुपरमैन, डोरेमोन, मोटू-पतलू, हथौड़ा गन, त्रिशूल गन और सुपर प्रेशर गन जैसी पिचकारियां भी उपलब्ध हैं।
- इनके दाम 20 रुपए से 3000 रुपए तक हैं।
हर्बल गुलाल की मांग बढ़ी
- रासायनिक रंगों की तुलना में हर्बल गुलाल ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
- हर्बल गुलाल स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होता है और इसकी कीमत 200 से 450 रुपए प्रति किलो है।
- जिले में स्वयं सहायता समूह फूलों, फलों और पत्तियों से हर्बल गुलाल तैयार कर रहे हैं।
बाजारों में रंग-बिरंगी पिचकारियों और हर्बल गुलाल की धूम मची हुई है। बच्चे नई पिचकारियों से होली खेलने के लिए उत्साहित हैं, जिससे इस बार का होली का जश्न और भी खास होने वाला है।