मंत्री के घर का घेराव, पुलिस ने बनाई मानव दीवार
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री के घर की ओर कूच किया। हालांकि, मंत्री उस समय भोपाल में थे और परिवार के सदस्य बाहर नहीं आए।
प्रदर्शन से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मंत्री के घर के सामने सुरक्षा के लिए मानव दीवार बना दी। प्रदर्शनकारी मंत्री के इस्तीफे की मांग करते रहे। बाद में पुलिस और अधिकारियों के समझाने के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम गोरखपुर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी और वहां से लौट गए।
युवा कांग्रेस ने मंत्री के बयान को निंदनीय बताया
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि “मंत्री का भीख मांगने वाला बयान प्रदेश की जनता का अपमान है”। उन्होंने कहा कि—
- मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं मिल रहा
- पंचायतों के काम ठप हैं
- युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं
लेकिन मंत्री को इनकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि “अगर मंत्री जनता के अधिकारों को भीख मानते हैं, तो युवा कांग्रेस इसे मांगने के लिए तैयार है।”
प्रदर्शन में शामिल नेता
इस प्रदर्शन में विजय रजक, समर्थ अवस्थी, चमन राय, यश घनघोरिया, पारस जैन, सिद्धांत जैन, सचिन रजक, चंदन चौधरी, अमित मिश्रा, प्रदीप पटेल, मोहित सुफेले, विनय पटेल, भानू यादव, ऋषभ मिश्रा, अक्षय विनोदिया, राहुल लोधी, सुमित गुप्ता, विवेक भोसले, ताज खान, ओवेश अंसारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।