Site icon Channel 009

2054 करोड़ में बनेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्टेडियम, जानें इसकी खासियत

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लैंड का सबसे बड़ा और महंगा स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। 2054 करोड़ रुपए (2 बिलियन पाउंड) की लागत से बनने वाला यह स्टेडियम पांच साल में तैयार होगा और इसमें एक लाख दर्शक बैठ सकेंगे

स्टेडियम की खास बातें

🏟 इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्टेडियम
🏟 एक लाख लोगों की क्षमता
🏟 2054 करोड़ की लागत
🏟 दुनिया का सबसे बेहतरीन फुटबॉल स्टेडियम

पुराना स्टेडियम होगा बंद

⚽ मैनचेस्टर यूनाइटेड फिलहाल ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेलता है, जो 1910 में बना था
नया स्टेडियम भी ओल्ड ट्रेफर्ड में ही बनेगा
नया स्टेडियम बनते ही पुराना स्टेडियम बंद कर दिया जाएगा

छाते जैसा डिजाइन और ऊंची मीनारें

🎭 स्टेडियम का डिजाइन छाते (Umbrella) जैसा होगा
🎭 इसमें तीन ऊंची मीनारें होंगी, जिनकी ऊंचाई 200 मीटर होगी
🎭 ये मीनारें 25 मील दूर से भी दिखेंगी

मैनचेस्टर यूनाइटेड के सहमालिक सर जिम रेटक्लिफ ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बेहतरीन फुटबॉल स्टेडियम होगा और अगले पांच सालों में बनकर तैयार होगा। ⚽✨

Exit mobile version