राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। यह नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।
बढ़े हुए मानदेय की राशि:
- जिला प्रमुख: ₹15,180 से बढ़कर ₹16,698
- प्रधान: ₹10,626 से बढ़कर ₹11,689
- सरपंच: ₹6,072 से बढ़कर ₹6,679
राज्य सरकार की घोषणा
शासन सचिव एवं आयुक्त जोगा राम ने बताया कि यह बढ़ोतरी मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत की गई है। भीलवाड़ा जिले के 1 जिला प्रमुख, 14 प्रधान और 395 सरपंच इस वृद्धि का लाभ उठा सकेंगे। जनप्रतिनिधियों को यह राशि राज्य वित्त आयोग के अनुदान से दी जाएगी।
स्कूल ग्रांट जारी करने की मांग
राजस्थान के सरकारी स्कूलों को मिलने वाली कंपोजिट स्कूल ग्रांट (CSG) और स्पोर्ट्स ग्रांट अभी तक जारी नहीं हुई है, जिससे स्कूलों को परेशानी हो रही है। इसे लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द ग्रांट जारी करने की मांग की। इस दौरान संघ के महामंत्री नवीन कुमार शर्मा और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा भी मौजूद रहे।