Site icon Channel 009

खेल मैदान के लिए युवाओं की मांग

ग्राम पंचायत गुड़भेला में खेल मैदान की कमी के कारण युवाओं को सड़कों पर दौड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। गांव बड़ा होने के बावजूद अब तक कोई खेल मैदान नहीं बनाया गया

युवाओं की अपील, लेकिन कोई सुनवाई नहीं

🔹 युवाओं ने कई बार सरपंच से खेल मैदान बनाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
🔹 राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को भी आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला
🔹 पिछले सरपंच राधेश्याम अटेरिया ने कहा था कि जिसकी जमीन होगी, उसकी सहमति जरूरी है
🔹 युवाओं ने कोशिश की, लेकिन जमीन मालिकों ने उन्हें डंडे मारकर भगा दिया

युवाओं ने कलेक्टर से लगाई गुहार

🔹 कलेक्ट्री ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान युवाओं ने कलेक्टर बालागुरु के. और जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन को ज्ञापन सौंपा
🔹 ज्ञापन देने पहुंचे देवराज वर्मा, मधुसूदन पटेल, नीरज वर्मा, शुभम वर्मा, नयन, निखिल और लवीश ने बताया कि हम सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं
🔹 गांव में खेल मैदान नहीं होने के कारण सड़क पर दौड़ना पड़ता है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है
🔹 सीहोर, जो गांव से 10 किलोमीटर दूर है, वहां जाकर अभ्यास करना पड़ता है

👉 युवाओं ने प्रशासन से जल्द से जल्द खेल मैदान की व्यवस्था करने की अपील की है। 🏃‍♂️⚽

Exit mobile version