Site icon Channel 009

जयपुर में चांदी के भाव 92 हजार रुपए प्रति किलो: एक दिन में 3800 रुपए महंगी, इस साल 21% बढ़ी

इस साल चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया है। शुक्रवार रात मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी पहली बार 91 हजार रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे जयपुर में आज चांदी 92 हजार रुपए प्रति किलो बिकने का अनुमान है। MCX पर चांदी एक दिन में 3800 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई।

इस साल 4 अप्रैल को चांदी पहली बार 80 हजार के पार जाकर 81,200 रुपए प्रति किलो बिकी थी। 51 दिन में चांदी 10 हजार रुपए प्रति किलो महंगी हो चुकी है। 30 दिसंबर 2023 को चांदी 75,800 रुपए प्रति किलो थी, और अब साढ़े चार महीने में यह 21% से ज्यादा बढ़ चुकी है।

फरवरी में एक बार चांदी 72,500 रुपए प्रति किलो तक आ गई थी। अनुमान है कि औद्योगिक खपत बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 33 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकती है। ऐसा हुआ तो घरेलू बाजार में चांदी की कीमत एक लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

अब 1 ग्राम सोना 80 ग्राम चांदी के बराबर

कारण: वित्तीय अनिश्चितता में सोना-चांदी सुरक्षित निवेश बन रहा भौगोलिक तनाव और दुनिया में वित्तीय अनिश्चितता के कारण सोना-चांदी में निवेश बढ़ा है। इससे चांदी में और तेजी संभव है, क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं, जिससे चांदी को समर्थन मिल रहा है। -मातादीन सोनी, महासचिव, जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी

Exit mobile version