Site icon Channel 009

दहमी बालाजी मंदिर में महिलाओं ने निकाली 1100 कलशों की यात्रा

कस्बे के पास स्थित ग्राम पंचायत दहमीकलां के श्री राधागोविंद गोशाला में समिति और ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ गोसेवा के लिए संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा से पहले शुक्रवार सुबह दहमी बालाजी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ 1100 कलशों की यात्रा निकाली गई।

सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सुबह सवा सात बजे दहमी बालाजी मंदिर से श्री राधा गोविंद गोशाला तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर में साध्वी सुभद्रा दीदी वृंदावन के सान्निध्य में यजमान बुद्धिप्रकाश कुमावत ने किया। कथा का समय सुबह सवा 11 बजे से सवा 3 बजे तक रहेगा।

Exit mobile version