Site icon Channel 009

रायपुर के सदर बाजार में ऐतिहासिक होली उत्सव शुरू

रायपुर शहर के सदर बाजार में परंपरागत ऐतिहासिक होली उत्सव की शुरुआत हो गई है। यह पांच दिन तक चलने वाला रंगोत्सव होगा, जिसमें कोतवाली चौक से लेकर सदर बाजार तक पूरा इलाका रंगों से सराबोर रहेगा। आयोजन समिति ने रंग से बचने वालों को इस रास्ते से न जाने की सलाह दी है।

5 दिन तक चलेगा रंगोत्सव

यह उत्सव एकादशी से पूर्णिमा तक चलेगा। होली जलने से एक हफ्ते पहले ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। खासतौर पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। रंग, पिचकारी और गुलाल की जमकर खरीदारी हुई। सराफा लाइन की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं, जो 17 मार्च के बाद खुलेंगी

199 साल पुरानी परंपरा का पालन

सेठ नाथूराम होली उत्सव समिति के संयोजक हरख मालू ने बताया कि यह परंपरा 199 साल पुरानी है। हर साल की तरह इस बार भी पूजा-अर्चना और फाग उत्सव का आयोजन किया गया है। हालांकि, इस बार बारात नहीं निकाली जाएगीनाहटा मार्केट में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।

होली पर 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी

14 मार्च को सरकारी छुट्टी होने की वजह से ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है।

सभी वार्डों में दवाइयों की उपलब्धता

होली के दौरान किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। सभी वार्डों में जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। सिक्योरिटी गार्ड और बंदूकधारी गार्ड को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर मरीजों को डीकेएस अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी विभाग में भेजने के लिए एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी।

Exit mobile version