Site icon Channel 009

बी-2 बायपास सिग्नल फ्री चौराहा: इसी माह शुरू होगी टोंक रोड

बी-2 बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट के तहत मई के अंत तक क्लोवर लीफ के नीचे वाली टोंक रोड को शुरू कर दिया जाएगा। इससे सांगानेर-दुर्गापुरा की ओर आने-जाने वाले वाहनों को राहत मिलेगी और उन्हें जवाहर सर्किल से घूमकर नहीं आना पड़ेगा। वाहन सीधे क्लोवर लीफ के नीचे और अंडरपास के ऊपर से निकल सकेंगे।

जेडीए ने दोनों तरफ तीन-तीन लेन यानी 10.5 मीटर चौड़ाई वाली सड़क का निर्माण किया है। सड़क पर डामरीकरण और डिवाइडर का काम पूरा हो गया है। मई के अंत तक ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। इससे पहले 15 मार्च को जेडीए ने मानसरोवर से जवाहर सर्किल की ओर आने वाले वाहनों के लिए अंडरपास शुरू किया था।

Exit mobile version