Site icon Channel 009

बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, अब घर बैठे पूरी होगी प्रक्रिया

जयपुर। राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन लेना अब पहले से आसान हो गया है। डिस्कॉम्स ने नई व्यवस्था लागू की है, जिससे अब बिजली कनेक्शन के लिए डिस्कॉम ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी

ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि ई-मित्र एप्लिकेशन को न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (NCMS) से जोड़ा गया है। इससे अब ई-मित्र से आवेदन करने के बाद इंस्पेक्शन, डिमांड नोट जारी करने जैसी सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन पूरी होंगी। इससे आवेदकों को डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी।

जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम्स में शुरू हुई सुविधा

राज्य के तीनों प्रमुख विद्युत वितरण कंपनियों— जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम्स ने इस नई सुविधा को लागू कर दिया है। पहले बिजली बिल जमा कराने और अन्य सेवाएं ई-मित्र पर मिलती थीं, लेकिन नए कनेक्शन के लिए फिर भी डिस्कॉम ऑफिस जाना पड़ता था। अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है

जल्द ही अन्य सेवाएं भी ऑनलाइन होंगी

डिस्कॉम्स ने बताया कि विद्युत भार बढ़ाने या घटाने, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी जल्द ही ई-मित्र पर उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, बिजली मित्र मोबाइल ऐप पर भी नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है

पेपरलेस सिस्टम को मिलेगा बढ़ावा

इस बदलाव से डिस्कॉम कार्यालयों में फाइलों का बोझ कम होगा, क्योंकि अब हर कनेक्शन के लिए मैन्युअल फाइल बनाने की जरूरत नहीं होगी। इससे राजस्थान डिस्कॉम्स की कार्यप्रणाली अधिक डिजिटल और पेपरलेस होगी

निरीक्षण में पारदर्शिता और तेजी

नए कनेक्शन के लिए जेईएन साइट सत्यापन मोबाइल एप्लिकेशन को भी NCMS से जोड़ा गया है। इससे जेईएन मौके पर ही फिजिबिलिटी और एस्टीमेट तैयार कर सकेगा। इससे ऑन-साइट जांच में पारदर्शिता आएगी और समय की बचत होगी

अब राजस्थान में बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है, जिससे लोगों को ज्यादा सुविधा और तेजी से सेवा मिलेगी

Exit mobile version