कैसे हुआ विवाद?
पीड़िता हर्षिता (17) और उसकी बहन जसोदा (19) ने बताया कि उन्होंने मजदूरी के बाद खेत में गिरी हुई सरसों को इकट्ठा किया और उसे 40 रुपए में बेच दिया। यह काम चार लोगों ने मिलकर किया था, इसलिए सभी के हिस्से में 10-10 रुपए आए।
लेकिन खेत मालिक प्रीतम के भतीजे साकेत ने अपने हिस्से के 20 रुपए मांगे। हर्षिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे विवाद हो गया। इसके बाद साकेत ने अपने परिजनों को बुलाकर दोनों बहनों की पिटाई करवा दी।
पिटाई से बहन हुई बेहोश
जसोदा ने बताया कि जब साकेत ने जबरदस्ती 20 रुपए मांगे, तो हर्षिता ने एक दूसरी महिला से 10 रुपए लेकर उसे दे दिए। लेकिन साकेत 20 रुपए की मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद उसने जसोदा का सिर सरसों कूटने की मशीन पर पटक दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया
पीड़िता के पिता का कहना है कि महज 10 रुपए के लिए उनकी बेटियों के साथ मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया।
इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश है, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।