क्या लिखा है पत्र में?
- हनुमान बेनीवाल पर आरोप लगाया कि वह दोनों पार्टियों से मिलीभगत कर नागौर जिले में राजनीति कर रहे हैं।
- अगर यही स्थिति रही, तो आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी को नुकसान हो सकता है।
- तबादलों को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि कांग्रेस सरकार के समय लगे अधिकारियों को अभी तक हटाया नहीं गया।
तबादलों को लेकर रोष
डांगा ने लिखा कि उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, विद्युत विभाग के इंजीनियर आदि के तबादलों की सिफारिश की थी, लेकिन इसके बजाय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विचारधारा वाले अधिकारियों को खींवसर में तैनात कर दिया गया। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
पत्र हुआ वायरल
सूत्रों के अनुसार, डांगा का पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के संपर्क पोर्टल पर डाला गया था। वहां से यह पत्र वायरल हो गया।
लंबे समय से नहीं हुए थे तबादले
डांगा ने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव, फिर लोकसभा चुनाव और उपचुनावों के कारण तबादले नहीं हो पाए। इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधिकारियों के तबादले की मांग की गई थी।