Site icon Channel 009

CG News: देर रात आग से 5 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

रात 2 बजे लगी भीषण आग

दुर्ग के शनिचरी मार्केट ब्राम्हण पारा में रविवार रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें 5 दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। प्रभावित दुकानों में अनाज, इलेक्ट्रॉनिक्स और जूते की दुकानें शामिल हैं

दमकल टीम ने 3.5 घंटे में बुझाई आग

आग की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की 4 दमकल गाड़ियां और 15 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग की तेज कार्रवाई से आसपास की अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया।

असामाजिक तत्वों की करतूत

एसडीआरएफ टीम के मुताबिक, आग पहले तीन दुकानों में लगी थी, लेकिन बाद में यह दो और दुकानों तक फैल गई। मौके पर पहुंची टीम को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक स्कूटी में आग लगाई थी, जिससे आग तेजी से फैली और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस कर रही जांच

घटनास्थल पर दमकल प्रभारी रुपराम टंडन, प्रवीण बारा, भगवती बंजारे, शरद मेश्राम और घनश्याम यादव मौजूद रहे। पुलिस ने आगजनी के पीछे असामाजिक तत्वों की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version