Site icon Channel 009

अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार आज, बेटे लक्ष्यराज हुए भावुक

उदयपुर: मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा सिटी पैलेस स्थित शंभू पैलेस से शुरू हुई। मंत्रोच्चार और बैंड बाजे की धुन के साथ यात्रा बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंचेगी, जहां पारंपरिक रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार होगा।

बेटे लक्ष्यराज सिंह हुए भावुक

अंतिम दर्शन के दौरान लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपनी बहनों के गले लगकर रो पड़े। पूरे परिवार और शुभचिंतकों की आंखें नम थीं।

दिग्गज हस्तियों ने जताया शोक

इस मौके पर कई प्रतिष्ठित लोग पहुंचे, जिनमें पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, अभिनेता शैलेश लोढ़ा, विधायक रविंद्र सिंह भाटी, ताज ग्रुप के सीईओ पुनीत चटवाल और उदयपुर एसपी योगेश गोयल शामिल थे। शंभू पैलेस के बाहर सुबह से ही शोक जताने वालों की भीड़ लगी रही।

रविवार को हुआ था निधन

अरविंद सिंह मेवाड़ का रविवार को निधन हो गया। उनके जाने से पूरे उदयपुर में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपनी लोकप्रियता और मेवाड़ी मान-मर्यादा के लिए जाने जाते थे।

Exit mobile version