Site icon Channel 009

स्लिम दिखने की चाह में खराब हो रही किडनी!

आजकल युवा स्लिम और फिट दिखने के लिए ज्यादा एक्सरसाइज और बिना सोचे-समझे डाइटिंग कर रहे हैं। हाई प्रोटीन डाइट लेने के चक्कर में वे सोडियम युक्त खाद्य पदार्थ ज्यादा खा रहे हैं, जो किडनी को धीरे-धीरे कमजोर कर रहे हैं। इनमें प्रोसेस्ड फूड, चीज, डिब्बाबंद सूप-सब्जियां, चिकन-मटन आदि शामिल हैं।

किडनी मरीजों में 58% युवा

एसके डैशबोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ओपीडी में आने वाले मरीजों में 58% युवा हैं। इनमें:
🔹 41% मरीजों की उम्र 26 से 45 साल के बीच है।
🔹 12% मरीज 15 साल से कम उम्र के हैं।
🔹 17% मरीज 46 से 60 साल की उम्र के हैं।
🔹 13% मरीज 60 साल से अधिक उम्र के हैं।

अत्यधिक एक्सरसाइज और गलत डाइट किडनी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। सही डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना जरूरी है।

Exit mobile version