Site icon Channel 009

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में तीन की मौत, बिजली संयंत्र में आग से करोड़ों का नुकसान

कोरबा में सड़क दुर्घटना

कोरबा जिले में जटगा-बरबसपुर मार्ग पर लहंगाबहरा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन ग्रामीणों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिजली संयंत्र में आग से भारी नुकसान

छत्तीसगढ़ के हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) के स्वीच यार्ड में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। आग आईसीटी (इंटरचेंज ओवर ट्रांसफार्मर) में लगी, जिससे 500 मेगावाट की एक इकाई बंद हो गई। इससे बिजली उत्पादन पर असर पड़ा और राज्य को सेंट्रल पूल से ज्यादा बिजली लेनी पड़ रही है।

कैसे लगी आग?

होली के दिन दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच 400 केवी के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास के दूसरे ट्रांसफार्मर को भी चपेट में ले लिया। काले धुएं से पूरा इलाका भर गया। आग इतनी तेज थी कि रात भर बुझाई नहीं जा सकी।

बिजली संकट और आर्थिक दबाव

छत्तीसगढ़ में 6000 मेगावाट से ज्यादा बिजली की जरूरत है, लेकिन राज्य की बिजली कंपनियां सिर्फ 2000 मेगावाट ही उत्पादन कर पा रही हैं। इसलिए सरकार को सेंट्रल पूल से 3900 मेगावाट बिजली लेनी पड़ रही है, जिससे आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।

Exit mobile version