

कोंडागांव में साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठग अब लोगों से बैंक खाते किराए पर लेकर ठगी करने के नए तरीके अपना रहे हैं। कोंडागांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपना बैंक खाता किराए पर देकर 99 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और राशि जब्त कर ली।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
साइबर सेल कोंडागांव को सरस्वती ज्वेलर्स एंड सन के संचालक गोपी सोनी के पंजाब नेशनल बैंक खाते में संदिग्ध लेन-देन की सूचना मिली। जांच में पता चला कि यह खाता ठगी में इस्तेमाल किया जा रहा था।
लालच में दिया खाता किराए पर
गोपी सोनी ने पूछताछ में बताया कि पखांजूर निवासी तनुज सरकार ने उसे बताया था कि साइबर ठग बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए करते हैं। उसने यह भी कहा कि अगर तुम अपना खाता किराए पर दोगे, तो उसमें आने वाली राशि का 3% तुम्हें मिलेगा। इसी लालच में आकर गोपी सोनी ने अपना खाता ठगों को दे दिया।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तनुज सरकार (पखांजूर), गोपी सोनी (कोंडागांव) और इंद्रजीत बढई (भानुप्रतापपुर) को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।