कैलाशनगर थानाधिकारी कानाराम की अगुवाई में पुलिस एवं डीएसटी टीम ने जुबलीगंज में भीखाराम के कृषि कुएं पर बने मकान के सामने टीन शेड और वगताराम के खेत में बने झोपड़े की तलाशी के दौरान यह डोडा पोस्त जब्त किया।
इस कार्रवाई में पुलिस ने गेहूं के भूसे में छिपाकर रखी गई 30 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।