Site icon Channel 009

जयपुर में पुलिस ने पकड़ा कछुए बेचने वाला तस्कर

जयपुर के रामगंज थाना इलाके में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया, जो ‘गुडलक’ के नाम पर कछुए बेच रहा था।

बैग खोलते ही दंग रह गई पुलिस

रामगंज इलाके में रहने वाला सोनू, जो भरतपुर जिले का रहने वाला है, गलियों में एक बैग लेकर घूम रहा था। जब पुलिस की डीएसटी टीम ने शक होने पर उसका बैग खोला, तो वे हैरान रह गए। बैग में 45 स्टार कछुए थे, जिन्हें वह 500 रुपए प्रति कछुआ बेच रहा था।

तीन राज्यों में बेचने की थी योजना

पुलिस जांच में पता चला कि सोनू ने ये कछुए भरतपुर के तौफीक नाम के व्यक्ति से लिए थे। जयपुर में बेचने के बाद वह अजमेर, सिरोही, दिल्ली और हरियाणा में इन्हें बेचने की योजना बना रहा था। पूछताछ में सोनू ने बताया कि नशे के लिए वह इस तस्करी में जुड़ा था

गुप्त सूचना के बाद हुई गिरफ्तारी

पुलिस को किसी ने गुप्त जानकारी दी, जिसके बाद डीएसटी टीम ने सोनू की निगरानी की और रामगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पहले उसने बैग में सब्जी होने की बात कही, लेकिन जब बैग खोला गया, तो उसमें कछुओं के बच्चे निकले। ये स्टार कछुए थे, जिन्हें गुडलक के नाम पर बेचा जा रहा था

अब खरीदारों की भी होगी जांच

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कछुए किस-किसने खरीदे हैं और तस्करी में और कौन-कौन शामिल है

Exit mobile version