Site icon Channel 009

जयपुर में बिल्डर ग्रुप पर आयकर छापा: 50 लाख कैश और 6.13 करोड़ का सोना जब्त

जयपुर में एआरएल और अक्षत ग्रुप पर आयकर विभाग की सर्च रविवार देर रात खत्म हो गई। आयकर टीम ने दोनों ग्रुप से मिले दस्तावेज अपने साथ ले लिए। ये ग्रुप सीमेंट की नालीदार छत, पाइप और भवन निर्माण का काम करते हैं। 16 मई को इन पर सर्च की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से लगातार कागजात और लॉकर्स की जांच की जा रही थी।

आयकर अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई में 50 लाख रुपए कैश और 6.13 करोड़ रुपए के 9.55 किलो सोने के गहने जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, ARL इंफ्राटेक लिमिटेड में प्रमोटर्स के शेयर ट्रांसफर में हेराफेरी कर 50 करोड़ की आयकर चोरी की गई।

जांच में कंपनियों में 60 करोड़ से अधिक के फर्जी खर्च का पता चला है। अक्षत अपार्टमेंट्स प्रा. लि., अक्षत रियल केयर एलएलपी में 52 करोड़ का घपला पाया गया है। रविवार शाम एआरएल समूह के निदेशकों से पूछताछ के बाद आयकर छापेमारी समाप्त की गई।

आयकर विभाग की टीम ने 16 मई को सुबह 11.30 बजे से एआरएल समूह की विभिन्न इकाइयों, गोदाम और निदेशकों के आवास व कार्यालयों समेत 11 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान एआरएल समूह के संचालकों नन्द किशोर जैन, प्रमोद जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, पदम चंद जैन और जुगल भनोट आदि के आवास व कम्पनी पर कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में यह भी खुलासा हुआ कि भवन निर्माण से जुड़ी इकाइयों अक्षत अपार्टमेंट्स प्रा. लि., अक्षत रियल केयर एलएलपी आदि ने फर्निश्ड फ्लैट्स बेचने के नाम पर करीब 52 करोड़ रुपए की ऑन मनी ली थी।

Exit mobile version