Site icon Channel 009

खाटूश्यामजी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार में लगी आग

सीकर जिले के बावड़ी में जयपुर-सीकर एनएच-52 पर खाटूश्यामजी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार में आग लग गई। यह हादसा शाम 7 बजे हुआ, जब कार में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी निकलते ही उसमें सवार पांच लोग बाहर निकल गए।

घटना का विवरण

कंवरपुरा (कोटपूतली) से एक ही परिवार के श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने खाटूश्यामजी आए थे। दर्शन कर वे अपनी रेनॉल्ट कार से वापस कोटपूतली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बावड़ी में नेशनल हाईवे 52 पर बालाजी होटल के सामने पहुंची, तो कार की हीटिंग लाइट जलने लगी और शॉर्ट सर्किट हो गया।

चालक की सूझबूझ

हीटिंग लाइट देखते ही कार के चालक धर्मवीर यादव ने तुरंत कार रोक ली और सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। सभी लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए। कार से बाहर निकलते ही जोरदार धमाके के साथ कार में आग लग गई।

आग पर काबू

होटल मालिक श्रवण बगड़िया ने ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित रहे। कार चालक धर्मवीर यादव की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Exit mobile version