जयपुर की बेटियों का शानदार प्रदर्शन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार जयपुर के कई छात्रों ने अपने माता-पिता और शिक्षकों की उम्मीदों को पूरा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जयपुर की अक्षिता और खुशी बंसल ने बोर्ड परीक्षा में क्रमशः 97.40 और 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन दोनों ने दो-दो विषयों में 100 में से 99 अंक हासिल किए हैं। अक्षिता और खुशी दोनों विवेक विहार स्थित रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं हैं।
टीना डाबी को मानती हैं आइडल
अक्षिता ने आर्ट्स स्ट्रीम के दो विषयों में 100 में से 99 नंबर प्राप्त किए हैं। अन्य तीन विषयों में उनके अंक 98, 98 और 93 हैं। वहीं, खुशी बंसल ने कॉमर्स स्ट्रीम के दो विषयों में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए और अन्य तीन विषयों में 98, 97 और 95 अंक हासिल किए हैं। अक्षिता और खुशी का कहना है कि वे दोनों दोस्त हैं और 2015 बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी को अपना आइडल मानती हैं। दोनों का कहना है कि वे अब से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगी और टीना डाबी की तरह देश सेवा करते हुए अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।