जयपुर के इनोवेटर्स का कमाल
किसानों की फसलें पानी की कमी और अस्वस्थ मिट्टी के कारण सूख जाती हैं, जिससे उनकी पैदावार कम हो जाती है। लेकिन जयपुर और उदयपुर बेस्ड स्टार्टअप ‘ईएफ पॉलीमर’ ने कृषि क्षेत्र में क्रांति ला दी है। फोर्ब्स की 2024 की ’30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में शामिल इस स्टार्टअप ने किसानों की मदद के लिए कम पानी से अधिक पैदावार में मदद करने वाली एडवांस बायो-पॉलीमर तकनीक विकसित की है। यह तकनीक पर्यावरण अनुकूल भी है।
मिट्टी के स्वास्थ्य का समाधान
ईएफ पॉलीमर के फाउंडर्स अंकित जैन और नारायण लाल गुर्जर ने 2018 में इस कंपनी की स्थापना की थी। ईएफ पॉलीमर पानी की कमी और मिट्टी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान कर फसल की पैदावार बढ़ाने में किसानों की मदद कर रहा है। इस तकनीक की कम लागत और पर्यावरण अनुकूलता ने इसे खास बना दिया है।
कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश
अंकित जैन ने कहा, “फोर्ब्स की सूची में जगह पाना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है जिसने किसानों और पर्यावरण दोनों के हितों का ध्यान रखते हुए एक सशक्त समाधान प्रदान किया है। हम कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने मिशन को इसी ऊर्जा के साथ जारी रखेंगे।”