Site icon Channel 009

जयपुर में फर्जी सीबीआई अफसर बनकर लूट: जौहरी बाजार में बड़ी वारदात

राजस्थान की राजधानी जयपुर में फर्जी सीबीआई अफसर बनकर लूट की घटना सामने आई है। एक शख्स जौहरी बाजार स्थित गंगामाता की गली से पार्सल लेकर आ रहा था। उसे कुछ लोगों ने सीबीआई का अफसर बताकर बैग में रखे पार्सल जांचने की बात कही और फिर लूट कर फरार हो गए।

लूट की घटना

जयपुर में आए दिन लूट की वारदातें हो रही हैं। पहले फर्जी पुलिसकर्मी बनकर और अब फर्जी सीबीआई अफसर बनकर बदमाश लोगों को लूट रहे हैं। झोटवाड़ा निवासी 35 वर्षीय द्वारका प्रसाद शर्मा के साथ यह घटना घटी। द्वारका प्रसाद जयपुर की एक कोरियर कंपनी में काम करते हैं और ऑफिस चर्च रोड पर है। दो दिन पहले रात करीब 8 बजे वे जौहरी बाजार स्थित गंगामाता की गली से पार्सल लेकर आ रहे थे। रास्ते में खड़े तीन लोगों ने उन्हें रोका और खुद को सीबीआई का अफसर बताकर बैग में रखे पार्सल जांचने की बात कही। उन्होंने बैग से ज्वेलरी का एक पार्सल निकाला और धक्का मारकर भाग गए।

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

लूट की घटना के बाद द्वारका प्रसाद ने शोर मचाया। आसपास के लोग दौड़कर आए और घटना की जानकारी ली। तीनों बदमाश अलग-अलग गलियों में पैदल भाग निकले। लोगों ने बदमाशों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित द्वारका प्रसाद शर्मा ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version