Site icon Channel 009

जयपुर के सेशन कोर्ट से भागा मुलजिम: सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में मिली थी 7 साल की सजा

जयपुर के सेशन कोर्ट से एक मुलजिम के भागने का मामला सामने आया है। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसे 7 साल की सजा मिली थी। चालानी गार्ड के आने से पहले मुलजिम गच्चा देकर कोर्ट से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

एसआई अभिषेक स्वामी ने बताया कि एडीजे-7 कोर्ट के रीडर रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि मुलजिम मोहम्मद सलीम (30) पुत्र मोहम्मद मालू निवासी बरकत कॉलोनी झोटवाड़ा, सेशन कोर्ट से फरार हो गया है। उसके खिलाफ झोटवाड़ा थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज था। 16 मई को मोहम्मद सलीम को कोर्ट एडीजे-7 में पेश किया गया था।

मुलजिम मोहम्मद सलीम को सुसाइड के लिए उकसाने के लिए 7 साल की साधारण कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई। सजा मिलने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेने के लिए चालानी गार्ड को बुलाया गया। इसी दौरान मौका पाकर मोहम्मद सलीम कोर्ट से फरार हो गया। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। फरार मुलजिम के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है और पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Exit mobile version