Site icon Channel 009

जयपुर की मुहाना मंडी में 6683 लीटर सरसों तेल जब्त

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुहाना अनाज मंडी में एक व्यापारी के यहां छापा मारकर 6683 लीटर खराब क्वालिटी का सरसों तेल जब्त किया है। पकड़ा गया तेल जिस ब्रांड का है, उस ब्रांड के सैंपल पहले सब-स्टैंडर्ड क्वालिटी के पाए गए थे।

मंगलवार को सूचना मिली कि इसी कंपनी का बड़ा मात्रा में तेल बाजार में बेचने के लिए मंडी में लाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने रेकी करवाई। जैसे ही गाड़ी मुहाना मंडी पहुंची और माल उतारा जाने लगा, तो टीम में मौजूद राजेश नागर, दीपक सिंधी, रमेश यादव, अवधेश गुप्ता और नंदकिशोर कुमावत ने माल जब्त कर लिया।

सभी माल के सैंपल लिए गए और तेल के अवमानक होने की आशंका को देखते हुए 6683 लीटर रणथंभौर ब्रांड का सरसों तेल सील किया गया। सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

Exit mobile version