Site icon Channel 009

रिकवरी एजेंट की गला काटकर हत्या: कलेक्शन के दौरान लूट की आशंका

फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बुद्धिप्रकाश सैनी (28) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव निर्माणाधीन नहर के पास मिला। पुलिस ने लूट के इरादे से हत्या की आशंका जताई है। यह घटना बारां के सदर इलाके के बड़ा का माल गांव में हुई।

घटना का विवरण

सीआई छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि बुद्धिप्रकाश सैनी एक साल से आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम कर रहा था और बारां में अकेला रहता था। सोमवार सुबह वह अलग-अलग जगहों से करीब 40 हजार रुपए कलेक्शन करने गया था। शाम तक घर नहीं लौटने पर उसके साथी कर्मचारियों और परिजनों ने उसे कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था। काफी प्रयासों के बाद भी संपर्क नहीं हो पाने पर परिजनों ने मंगलवार सुबह कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

शव की बरामदगी

मंगलवार दोपहर, युवक का शव बड़ा का माल गांव में नहर के पास खेत में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर डीएसपी ओमेंद्र सिंह और सीआई छुट्टनलाल मीणा मौके पर पहुंचे। अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की और शव को गड्ढे में फेंक दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, हत्या के पीछे लूट का इरादा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी संभावित सुरागों की जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version