कार्रवाई का विवरण
सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने बताया कि चंद्रेसल रोड स्थित बाबा फार्मा पर यह कार्रवाई की गई। मेडिकल स्टोर संचालक के पास दवा खरीद का बिल था, लेकिन दवा बेचने का बिल नहीं था। ये दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची के बिक रही थीं।
जब्त की गई दवाइयां
मेडिकल स्टोर से अल्प्राजोलम की 300 टेबलेट और कोडीन सिरप की 500 शीशी (100 ML) बरामद की गई हैं। संचालक से दवा बेचने के बिल मांगे गए, लेकिन वह उपलब्ध नहीं करवा सका। इस पर टेबलेट और सिरप को सीज कर नोटिस जारी किया गया और जवाब मांगा गया है। नोटिस का जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दवाइयों का दुरुपयोग
अल्प्राजोलम टेबलेट तनाव से राहत और नींद के लिए, जबकि कोडीन सिरप खांसी के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। हालांकि, नशे के आदी व्यक्ति अपनी तलब मिटाने के लिए इन दवाओं का सेवन करते हैं, जिससे इनका दुरुपयोग बढ़ गया है।