Site icon Channel 009

मिल्क केक, रसगुल्ले और मावे के सैंपल अजमेर भिजवाए: 15 किलो मावा सीज, शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत गठित खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा डेलाना और गंगापुर में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत नवदुर्गा मावा इंटरप्राइजेज से मावे का सैंपल लिया गया और मिलावट की शंका होने पर 15 किलो मावा सीज किया गया।

अभियान की कार्रवाई

तीनों सैंपलों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच के लिए भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अभियान का उद्देश्य

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले में यह अभियान जारी रहेगा। व्यापारियों द्वारा निर्देशों की अवहेलना करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नागरिकों से अपील

विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी मिलावटी पदार्थ तैयार अथवा बेचा जा रहा है तो इसकी सूचना कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 9462819999 या 01482-232643 पर दी जा सकती है।

Exit mobile version