Site icon Channel 009

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड, 52 लाख का सबसे बड़ा पैकेज

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने इस साल प्लेसमेंट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 256 दिनों में 167 प्रतिष्ठित कंपनियों ने यहां के छात्रों को 2008 ऑफर लेटर दिए हैं। यह जयपुर के छात्रों के लिए गर्व की बात है, जिन्होंने देश की बड़ी कंपनियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

जेईसीआरसी की छात्रा कनिका मित्तल को माइक्रोसॉफ्ट से 52 लाख का सबसे बड़ा पैकेज मिला है। एवरेज पैकेज 6.8 लाख प्रति वर्ष रहा, और 289 से ज्यादा छात्रों को 10 लाख से अधिक के पैकेज मिले हैं। पिछले 5 सालों में यहां 10 हजार से ज्यादा कैंपस प्लेसमेंट्स हो चुके हैं।

2024 प्लेसमेंट बैच के आंकड़ों के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट, एक्सेंचर, फ्लिपकार्ट, पीडब्लूसी, सेलेबल, एचपी कम्प्यूटर्स, नेस्ले, यामाहा, होंडा कार्स, एयू बैंक, डेलॉइट, टीसीएस, एल एंड टी, एनबीसी, दैनिक भास्कर, एशियन पेंट्स, ओबेरॉय सुखविलास, सुराणा लॉ चैम्बर्स, महिंद्रा जैसी टॉप कंपनियों में छात्रों का अच्छा पैकेज पर चयन हुआ है। इस बार हॉस्पिटैलिटी, पब्लिक रिलेशन, एफएमसीजी, एनर्जी/ यूटिलिटीज, मैन्युफैक्चरिंग (सेनेटरी वेयर) जैसी कंपनियों में भी प्लेसमेंट हुआ है।

इस साल इंजीनियरिंग के साथ बीबीए, बीसीए, लॉ, ह्यूमिनिटीज, डिजाइन और पत्रकारिता के छात्रों को भी कंपनियों ने प्लेसमेंट दिया है। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने कहा कि ये उपलब्धियां विद्यार्थियों और प्लेसमेंट सेल की कड़ी मेहनत का परिणाम हैं। हमारी कोशिश रहती है कि हम बच्चों के सपनों को सुनहरी उड़ान दे सकें।

डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस प्रो. मुक्त बिहारी ने कहा कि यूनिवर्सिटी का सीआरटी मॉड्यूल बच्चों को उनकी ड्रीम कंपनी के लिए तैयार करने का सबसे अच्छा प्रोग्राम है। उन्होंने बताया कि बियॉन्ड द क्लासरूम पर भी हमारा पूरा ध्यान रहता है। जेईसीआरसी इनक्यूबेशन सेंटर के तहत 60 से अधिक स्टार्टअप इनक्यूबेट किए गए हैं, और जेआईसी द्वारा स्टार्टअप्स को अब तक 12.9 करोड़ का अनुदान वितरित किया जा चुका है।

Exit mobile version