Site icon Channel 009

कश्मीर में आतंकी हमले में घायल फरहा को लाए जयपुर: SMS अस्पताल में एक्स-रे और सिटी स्कैन; कंधे पर प्लास्टर बांधकर घर भेजा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी फायरिंग में घायल जयपुर के दंपती को इलाज के बाद शिफ्ट किया गया है। पति तबरेज खान को आंख के इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया है। पत्नी फरहा खान को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है, जहां उनका एक्स-रे और सिटी स्कैन करवाया गया।

हड्डी रोग विशेषज्ञ और ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार फरहा खान का SMS अस्पताल में चेकअप किया गया। उन्हें सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे। फरहा के बुलेट (गोली) के घाव का परीक्षण किया गया। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है। एक्स-रे और सिटी स्कैन में कंधे की स्थिति जांची गई।

डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि फरहा के दाहिने कंधे में गोली लगने से चोट आई थी और हड्डी क्रैक हो गई थी। जम्मू के आर्मी अस्पताल में ऑपरेशन कर कंधे के पास प्लेट डाली गई थी। एक्स-रे और सिटी स्कैन नॉर्मल आने के बाद उनके कंधे की ड्रेसिंग कर दोबारा प्लास्टर लगाया गया है। मरीज को ऑब्जर्वेशन के लिए भर्ती रहने को कहा गया था, लेकिन छोटे बच्चे होने के कारण परिजनों ने मना कर दिया और स्वेच्छा से उन्हें घर ले गए। फरहा को घर पर ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और 10 दिन बाद फॉलोअप के लिए आने को कहा गया है। जरूरी दवाइयां भी दे दी गई हैं।

जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले तबरेज (38) और उनकी पत्नी फरहा खान (38) बच्चों के साथ 50 लोगों के ग्रुप में जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। 18 मई को रात 9 बजे सभी लोग बस से उतरकर पहलगाम के यानेर इलाके के एक गार्डन में डिनर करने जा रहे थे, जब 2 आतंकियों ने गोलियां चलाईं।

Exit mobile version