सिलीसेढ़ झील के पास खेत में काम कर रहे किसान छोटेलाल पर मगरमच्छ ने हमला किया और उसे जबड़े में दबाकर गहरे पानी में खींचने का प्रयास किया। लेकिन किसान ने हार नहीं मानी और मगरमच्छ के मुंह से सकुशल बाहर निकल आया।
किसान छोटेलाल ने बताया कि सिलीसेढ़ झील के पास उसने सिंघाड़े की खेती की है। घटना के वक्त वो बेल सही करने के लिए पानी में उतरा था, तभी पानी में मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ ने उसके पैर को जबड़ों से पकड़कर पानी में खींचने का प्रयास किया।
इस दौरान छोटेलाल ने संघर्ष करते हुए मगरमच्छ पर वार करना शुरू कर दिया। वार से मगरमच्छ ने छोटेलाल को छोड़ दिया और पानी में चला गया। मगरमच्छ के वार से छोटेलाल के पैर में गंभीर घाव हो गए। उन्हें घायल अवस्था में अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।