परमार हॉस्पिटल के निदेशक, डॉक्टर रामकेश सिंह परमार के सान्निध्य में आयोजित इस शिविर में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, जांच और दवाइयां प्रदान की गईं। इस शिविर में निवारू और झोटवाड़ा पंचायत क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए।
डॉक्टर परमार ने बताया कि शिविर में शुगर, बीपी, अस्थमा के मरीजों के लिए स्पायरोमीटर, ईसीजी, थायराइड, शुगर मरीजों के लिए Hba1c, हीमोग्लोबिन आदि की नि:शुल्क जांचें की गईं। जांच रिपोर्ट और परामर्श के बाद मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी फ्री में दी गईं। बुजुर्ग मरीजों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें अधिक परेशानी न हो।
इस शिविर में डॉक्टर नील कमल बीका, डायटिशियन रोशनी सिंह, फार्मासिस्ट सोहन लाल यादव, बसंत सेन, सीनियर टेक्नीशियन मुकेश यादव, कृष्ण यादव, सुभाष यादव, राजेश चौधरी, मुकेश कुमावत और अतुल ने भी अपनी सेवाएं दीं और मरीजों की सहायता की।