Site icon Channel 009

राहत की खबर: स्टूडेंट्स और प्रवासी श्रमिकों को राशन दुकानों पर मिलेंगे गैस सिलेंडर

राजस्थान में अब राशन की दुकानों पर 2 और 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे, जैसे केरल में होता है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को प्रस्ताव भेजा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और सीकर में शुरू किया जाएगा। इन शहरों के जिला रसद अधिकारियों से 100 डीलर्स की सूची मांगी गई है, जहां से किसी भी सरकारी पहचान पत्र दिखाकर सिलेंडर लिए जा सकेंगे। इससे प्रवासी मजदूरों और स्टूडेंट्स को गैस कनेक्शन या टंकी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

सिलेंडर की कीमतें और रीफिलिंग शुल्क

पहली बार 5 किलो का सिलेंडर, रेगुलेटर और सुरक्षा पाइप के साथ 1678.50 रु. में मिलेगा। वहीं, 2 किलो का सिलेंडर 1188 रु. में मिलेगा। इसके बाद 5 किलो के सिलेंडर की रीफिलिंग 457 रु. में और 2 किलो की रीफिलिंग 203 रु. में होगी।

वर्तमान में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रु. में मिल रहा है। यानी घरेलू सिलेंडर की कीमत 56.71 रु. प्रति किलो है, जबकि 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 91.40 रु. प्रति किलो और 2 किलो के सिलेंडर की कीमत 101.50 रु. प्रति किलो है।

राशन डीलर्स को मिलेगा कमीशन

पेट्रोलियम एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के महासचिव विक्रमसिंह शेखावत के अनुसार:

रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल एप

खाद्य विभाग के उपायुक्त आशीष कुमार ने बताया कि डीलर्स को छोटे गैस सिलेंडर की बिक्री के लिए इंडियन ऑयल का एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसी एप के माध्यम से सिलेंडर की बिक्री होगी। राशन अधिकारी को ऐसी दुकानें चिन्हित करनी होंगी, जो आईओसीएल की गैस एजेंसी के नजदीक हों। अन्य डीलर्स जो गैस सिलेंडर बेचना चाहते हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version