Site icon Channel 009

नाचते-गाते किन्नर समुदाय ने जगन्नाथ मंदिर में चढ़ाया चांदी का छत्र

उदयपुर

मेवाड़ और मालवा के किन्नरों ने आज ज्येष्ठ मास की द्वितीया पर भगवान जगन्नाथ के मंदिर में चांदी का छत्र चढ़ाया। इस भीषण गर्मी में किन्नर समुदाय ने 2 किलोमीटर पैदल चलकर जगदीश चौक स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचकर सवा किलो चांदी का छत्र अर्पित किया और अपना मनोरथ पूरा किया।

आज सुबह किन्नर समुदाय ने भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सवा किलो वजनी चांदी का छत्र चढ़ाया। मंदिर पहुंचने के लिए उन्होंने 2 किलोमीटर लंबा रास्ता पैदल तय किया।

इस मौके पर किन्नर समुदाय धार्मिक वातावरण में राजस्थानी परिधानों में भक्ति गीत गाते हुए शोभायात्रा में शामिल थे। 51 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचने के बाद, उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में एक घंटे तक नृत्य कर भगवान की प्रतिमा पर छत्र चढ़ाया।

Exit mobile version