हालांकि भारत में बिना ड्राइवर की गाड़ियां अभी लांच नहीं हुई हैं, लेकिन राजस्थान रोडवेज की एक बस बिना ड्राइवर के चलने लगी। वहां मौजूद एक शख्स ने तुरंत बस का दरवाजा खोलकर ब्रेक लगाया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाड़मेर बस स्टैंड पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
बस के अचानक चलने से कोई हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन चालक की लापरवाही जरूर सामने आई है। अब तक बस के अचानक चलने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन यदि बस रोकने वाले व्यक्ति ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो जनहानि हो सकती थी।