Site icon Channel 009

सकल दिगंबर जैन समाज की धार्मिक यात्रा: सागर महाराज ससंघ को जयपुर चातुर्मास के लिए किया श्रीफल भेंट

संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के उत्तम शिष्य, अर्हम योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ को जयपुर में चातुर्मास मनाने के लिए सकल दिगंबर जैन समाज के 51 सदस्यों ने खजुराहो में रविवार को एकत्रित होकर श्रीफल की भेंट की। इस अवसर पर पूरा पाण्डाल आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के जयकारों से गूंज उठा।

इससे पहले, दल के सदस्यों ने खजुराहो के स्वर्णोदय दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में प्रातः मंदिर दर्शन किया और फिर अभिषेक, शांतिधारा, और पूजा अर्चना के साथ पुण्यार्जन किया।

इस धार्मिक यात्रा में राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समिति के अध्यक्ष सुशील पहाड़िया, मंत्री राजेन्द्र सेठी, और अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल थे। यात्रा दल ने रविवार को सायंकाल आरती के बाद जयपुर की ओर रवाना हुआ, और सोमवार को जयपुर लौटेगा।

Exit mobile version