कृष्ण सेवा समिति नौतपा में जनसेवा के काम में तत्पर है। वहाँ के लोगों को विभिन्न प्रकार के तरल पेय जैसे छाछ, लस्सी, और जूस वितरित किए जा रहे हैं। समाजसेवी नितेश मिश्रा के नेतृत्व में समिति के कार्यकर्ता 9 दिनों तक इस सेवा में लगे हुए हैं।
मिश्रा ने बताया कि पिछले 5 से 6 साल से समिति ने बाबा हरिशचंद्र मार्ग चांदपोल बाजार गणेश चौक में समाज सेवा का कार्य किया है। समिति की टीम के 50 से 60 लोग सुबह 10:00 बजे से तैयार होकर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि इन आइटम्स का वितरण दिनभर एक से चार बजे तक चलता रहता है।