Site icon Channel 009

समर कैंप समापन समारोह: गरिमा चिल्ड्रंस वेलफेयर सोसाइटी

जयपुर

गरिमा चिल्ड्रंस वेलफेयर सोसाइटी ने आरईजीडी के साथ मिलकर समर कैंप समारोह का आयोजन किया। यह कैंप 1 मई 2024 से 25 मई 2024 तक जेडीए कॉलोनी नारादपुरा आमेर जयपुर में सखी सहेली सेंटर के साथ आयोजित किया गया। समापन समारोह में सभी भाग लेने वाले बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

इस समर कैंप में बच्चों ने नृत्यकला, मेहंदी कला, और सिलाई-कढ़ाई जैसे कई हुनर सीखे। समारोह में उनके साथ प्रशिक्षकों को भी मोमेंटो प्रदान किए गए।

समारोह में संस्था के फाउंडर अशोक झामानी अधिवक्ता ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि वे ही इस देश के भविष्य हैं और उन्हें हर कार्य को उत्साह से करने का प्रोत्साहन दिया। सखी सहेली सेंटर की अध्यक्ष सीमा शेवानी ने सभी को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version