Site icon Channel 009

जयपुर में 36 हजार किलो मसाले जब्त: 4 व्यापारियों के ठिकानों पर छापे, सैंपल जांच के लिए भेजे

राजस्थान में मिलावट रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जयपुर में 4 मसाला व्यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 36 हजार किलो से ज्यादा पिसे हुए मसाले को सीज किया गया। इन मसालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

फूड विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि आम जनता द्वारा मिलावटी मसालों की लगातार शिकायतें आ रही थीं। इसी आधार पर टीम ने कार्रवाई की। जयपुर के छोटी चौपड़ स्थित अमित एंटरप्राइजेज से 7350 किलोग्राम मिर्च पाउडर, एसके फूड्स रोड नंबर 14 वीकेआई से 15 हजार किलोग्राम मिर्च पाउडर और 2375 किलोग्राम हल्दी और धनिया पाउडर, एसएल फूड्स मुरलीपुरा से 8450 किलोग्राम मिर्च पाउडर, 230 किलोग्राम हल्दी पाउडर और 600 किलोग्राम धनिया पाउडर सीज किया गया है। इन मसालों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और जांच रिपोर्ट आने तक इनकी बिक्री पर रोक रहेगी।

ओझा ने बताया कि एसएल फूड्स द्वारा मसाले पिसवाकर बिना लेबल के खुले मसाले बेचे जा रहे थे, जो पूरी तरह गैर कानूनी है। इसके खिलाफ जल्द ही नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में फूड डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के साथ रतन गोदारा, नरेश तिजारा, पवन गुप्ता और नरेश शर्मा की टीम ने भाग लिया।

Exit mobile version