डॉ. संजय धनखड़ का बेशर्म चेहरा सामने आया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उनसे कोई गलती नहीं हुई। उन्होंने चिकित्सा विभाग की जांच से पहले ही कहा कि टीम उनकी गलती नहीं, बल्कि मीडिया के गलत आरोपों को सही करने आई है।
डॉ. धनखड़ ने कहा कि वे अकेले डॉक्टर नहीं हैं, जिन पर कोई मामला चल रहा हो। उन्होंने कहा कि गलती सिर्फ इतनी हुई है कि उनके अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है, बाकी कुछ गलत नहीं हुआ। बयान के वक्त वे हंसते हुए नजर आए, जो इस माहौल में सही नहीं था।
एक तरफ पीड़ित परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे, वहीं डॉक्टर अपनी गलती मानने की बजाय हंसते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। डॉक्टर का यह बयान मानवीय और नैतिक दृष्टिकोण से गलत है। उन्होंने 2017 में सस्पैंड होने की बात को भी पुरानी कहकर नजरअंदाज कर दिया।
झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल के डॉक्टर संजय धनखड़ के किडनी कांड से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। महिला की खराब किडनी की बजाय सही किडनी निकाल दी गई, जिससे उसकी हालत फिर से बिगड़ गई है। परिजन गंभीर हालत में महिला को मंडावा के पास नूआं गांव से बीकानेर ले गए हैं। महिला ईद बानो के पति ने बताया कि उसकी हालत लगातार बिगड़ रही है और बीकानेर में ही उनकी आखिरी उम्मीद है।