Site icon Channel 009

‘B2 बाइपास’ चौराहे की बदल गई तस्वीर… दुर्गापुरा से सांगानेर की नई राह खुली, ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी रहेगी

जयपुर: राजधानी जयपुर में टोंक रोड पर बी-टू-बाइपास चौराहे पर यातायात अब आसान हो गया है। गुरुवार दोपहर बाद जेडीए ने बैरिकेड्स हटाकर दुर्गापुरा से सांगानेर जाने का रास्ता खोल दिया। टोंक रोड के इस 300 मीटर हिस्से को खोलने से शाम को जवाहर सर्कल पर यातायात का दबाव कम हो गया। इससे पहले इसी वर्ष मार्च में जेडीए ने अंडरपास शुरू किया था। हालांकि, अभी क्लोवर लीफ का काम पूरा नहीं हुआ है।

माना जा रहा है कि जुलाई के अंत तक जेडीए क्लोवर लीफ का काम पूरा कर देगा और इसके बाद इस चौराहे पर वाहन बिना रुके निकल सकेंगे। जेडीए अधिकारियों के अनुसार, 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दुर्गापुरा की ओर बन रहे क्लोवर लीफ के रैम्प का काम बाकी है, जिसे पूरा करने में एक से डेढ़ माह लगेगा। क्लोवर लीफ का काम पूरा होने के बाद शहर को पहला ट्रैफिक लाइट मुक्त चौराहा मिलेगा।

क्लोवर लीफ का काम जल्द पूरा होगा

जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि टोंक रोड पर सीधे आवाजाही होने से जवाहर सर्कल पर वाहनों का दबाव कम हुआ है। क्लोवर लीफ का काम भी तेजी से चल रहा है और इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

वर्तमान यातायात व्यवस्था

Exit mobile version