Site icon Channel 009

जयपुर में रिटायर्ड अधिकारी के घर मिले 90 लाख रुपए: रिश्वत के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (RSRDC) ऑफिस में कार्रवाई की। यहां ACB ने 2 प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एक रिटायर्ड असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO) को 1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

दोनों प्रोजेक्ट डायरेक्टर धौलपुर-भरतपुर से रिश्वत की रकम लेकर रिटायर्ड AAO को देने आए थे। ट्रैप के बाद ACB की टीम रिटायर्ड AAO के घर पहुंची, जहां 90 लाख रुपए नकद और नोट गिनने की मशीन मिली।

ACB ने बताया कि RSRDC ऑफिस ने रिटायर्ड AAO महेश गुप्ता को संविदा पर कंसलटेंट अफसर रखा हुआ था। रोड प्रोजेक्ट के बिल पास करने और बजट आवंटन के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर से रिश्वत मांगी गई थी। ACB ने आरोपियों को सर्विलांस पर रखा था और सोमवार दोपहर को झालाना स्थित RSRDC ऑफिस में कार्रवाई की।

धौलपुर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर सियाराम और भरतपुर से लक्ष्मण, AAO महेश गुप्ता को 1.20 लाख रुपए की रिश्वत देने आए थे। ACB टीम ने रिवर्स ट्रैप कर तीनों को पकड़ लिया।

ACB ने बताया कि महेश गुप्ता के घर पर सर्च ऑपरेशन में 90 लाख रुपए नकद और नोट गिनने की मशीन मिली। महेश गुप्ता ने यह रकम RSRDC के MD के नाम पर ली थी। ACB टीम MD की भूमिका की भी जांच कर रही है। सर्च में काफी ज्वेलरी और प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं। 90 लाख रुपए को ACB ने घर में मिली नोट गिनने की मशीन से गिना। ACB की टीम ने भरतपुर और धौलपुर स्थित RSRDC ऑफिस पर भी कार्रवाई कर कई फाइलें जब्त की हैं।

Exit mobile version