Site icon Channel 009

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक: कोर्ट परिसर में हुआ आयोजन, 13 जुलाई को लगेगी अदालत

कोटपूतली 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर स्थानीय न्यायालय परिसर में आज एक बैठक आयोजित की गई। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व एडीजे सुमर्थ लाल मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जाएगा। इसमें मोटर दुर्घटना वाद, पारिवारिक मामले, 138 एनआई एक्ट, बैंकिंग और विद्युत संबंधित मामलों का आपसी समझौते से निपटारा किया जाएगा।

इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर, कंपनी पैनल के अधिवक्ता राजेंद्र चौधरी, जयसिंह शेखावत, रामनिवास गुर्जर, योगेश सैनी, हेमंत शर्मा, उदयसिंह तंवर, चेतराम रावत, महेश रहीसा, सत्यवीर पायला समेत अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

Exit mobile version