5 जून की रात करीब सवा 10 बजे टीकाराम जूली की कार के आगे नीलगाय आने से एक्सीडेंट हुआ, जिससे जूली का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। उस रात सुरक्षाकर्मी सुरेंद्र सिंह भी कार में थे। एयर बैग खुलने से सुरेंद्र के कान में हल्की चोट लगी थी।
इस कारण 6 जून को सुरेंद्र मंत्री के बंगले से गार्ड सुनील को लेकर अस्पताल में सामान्य जांच के लिए निकले थे। रास्ते में उनकी स्कूटी को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सुरेंद्र के सिर में चोट लगी। उन्हें मेट्रो मानस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 8 जून की सुबह करीब साढ़े 4 बजे सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया।
2022 से जूली के PSO
सुरेंद्र अलवर के मालाखेड़ा के पास ग्राम बंदीपुरा महुआ खुर्द के निवासी थे। उनके दो बच्चे हैं। पिता सेना से रिटायर होकर अब बिजली विभाग में गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। बड़ा भाई गांव में ही खेती करता है। सुरेंद्र 2015 में पुलिस में भर्ती हुए थे।